Sunday 30 September 2018

चंद शेर

1.
सफर में कुछ ही दूर चलने के बाद बाकी बची दूरी का पता नहीं चला
कि उसकी मेहरबानी औ" ख़ुद अपनी ही मजबूरी का पता नहीं चला

2.
उसे किसी भी बात का 'धरम' अब कोई भी नहीं है मलाल
पहले तो सिर्फ ज़िस्म नंगा था अब बदन पर नहीं है खाल

3.
मेरा चिराग़-ए-जां बुझने से पहले एक बार जरूर देखना
कि मेरे मौत से पहले एक बार मुझको मेरे हुज़ूर देखना

4.
कि क्यूँ तेरा हर रिश्ता 'धरम' या तो बोझ या बनावटी होता है
रूह ज़िस्म जां हर किसी का मिलन सिर्फ दिखावटी  होता है

5.
बात दिल से ज़ुबाँ तक आते-आते कई बार हलक़ से चढ़ता उतरता रहा
कभी "धरम" नाउम्मीदी कभी बेख़्याली तो कभी पज़ीराई उभरता रहा 

Thursday 6 September 2018

एक ही पैमाना है

तू किस महफ़िल से आया है तू कहाँ का दीवाना है
जो इस अंजुमन के हर तौर-तरीके से अनजाना है

यहाँ या तो हलक़ से मय उतरता है या फिर लहू
हाँ मगर इन दोनों के लिए यहाँ एक ही पैमाना है

दर-ओ-दीवार यहाँ पर्दा में रहता है हुस्न बेपर्दा है
यहाँ तो उठी औ" झुकी दोनों नज़रों का नज़राना है

बात चलती है तो दुआ के लिए हर हाथ उठता है
ग़र चले हुस्न तो यहाँ हर किसी को मर जाना है

यहाँ नशा हुस्न का मय का इश्क़ का सब बराबर है
ज्यादा या कम से हटकर यह एक अलग ज़माना है 

यहाँ किसी की ख्वाईश किसी और से नहीं मिलती 
औ" हर किसी का "धरम" अलग-अलग फ़साना है 

Tuesday 4 September 2018

ख़ुद को तलाशने का सिलसिला

बीच से किनारा
औ" फिर किनारे से बीच का फलसफा   
जब निकला इससे
हासिल हुआ रेगिस्तां औ" जलजला

धूप और छाँह
दोनों के वज़ूद को अलग-अलग तराशते
मानो जड़ और चेतन के बीच
ख़ुद को तलाशने का सिलसिला 

अपने हिस्से का आसमाँ मिलने के बाद
ज़मीं की खोज में भटकता
कई बार उजड़े हुए गुलसन के गिर्द खो जाता
पर नहीं पाता कभी मरहला