Saturday 27 September 2014

चंद शेर

1.
ये अकीदत के फूल हैं हर बाग़ में यूँ ही नहीं खिलते हैं
मोहब्बत करने वाले अब तो मुश्किल से ही मिलते हैं


2.
कितना अनजान है मेरे घर का दर-ओ-दीवार भी मुझसे
हर रोज मिलता तो हूँ मगर देखता मुझे हैरत से है

3.
मंज़िल है अभी बहुत दूर सिर्फ गर्द-ए-सफर ही पास है
थामने को यहाँ बस अपने एक हाथ में दूसरा हाथ है

Monday 22 September 2014

एहसान मैंने कर दिया

खुद अपने क़त्ल का इकबालिया बयान मैंने दे दिया
बाद मेरे मरने के तुम आज़ाद हो ये फरमान मैंने दे दिया

जो भी कुछ हुआ वो सारा ज़ुर्म अपने नाम मैंने ले लिया
कि अपने हबीब-ओ-रक़ीब पर ये एहसान मैंने कर दिया   

Saturday 20 September 2014

मोहब्बत और हुकूमत

रूदाद-ए-मोहब्बत मैं भूला नहीं हूँ अब भी याद है
वो आधा कब्र औ' आधा दलदल अब भी आबाद है

मोहब्बत की लिखी आयतें अब तो खाक-ए-सियाह है
जो भी बची है मेरी किस्मत उसमे तीरगी बे-पनाह है

मंज़िल का पता भी नहीं निकल गया हूँ राहपैमाई पर
अब तो डर लगता है यहाँ हर किसी की दिलरुबाई पर

दोज़ख़ के बराबर चल रही है यहाँ आदमखोरों की हुकूमत
अब कहीं नहीं मिलता "धरम" किसी इन्शान की सल्तनत

Friday 12 September 2014

हम तो धूल हैं

हम तो धूल हैं बस यूँ ही खाक में मिलते रहेंगे
और उठे हमारी आवाज़ तो होठ सिलते रहेंगे

मेरे लहू के रंग से तेरे आरिज़ सुर्ख़ होते रहेंगे
मेरी झोपडी के आग से तेरे महल रौशन होते रहेंगे

तुम मुझे ज़ख्म देते रहो हम तुम्हें मजा देते रहेंगे
तुम बरपाओ कहर हमपर हम तुम्हें आबाद करते रहेंगे

अमीरी-मुफ़लिसी तो यूँ ही बेस-ओ-कम होते रहेंगे
हम लुटकर भी फ़क़ीरी में ज़िंदगी का मजा लेते रहेंगे 

Tuesday 9 September 2014

मेरी ज़िंदगी!

कितना डूब चूका हूँ कितना डूबना बाकी है
ऐ ज़िंदगी! तेरी गहराई का मुझे अंदाजा नहीं

हरेक डूब में लब से बस एक आह! निकलती है
पुराना ज़ख्म भरता भी नहीं नया निकल आता है

खुद अपने बदन के ज़ख्म को मैं पहचानता भी नहीं
कि किसने दिए हैं कौन ज़ख्म ये अब मैं जानता नहीं

अपनी धड़कन से भी अब ज़िंदगी का एहसास होता नहीं
यहाँ कितनी भीड़ है ज़माने में मगर कोई पास होता नहीं

इन्तहां हो गई फिर भी ज़ख्म का सिलसिला जारी है
मगर ऐ मेरी ज़िंदगी! मेरा तुझपे अब भी एतवारी है 

Wednesday 3 September 2014

चंद शेर

1.
हवा का रुख किधर का भी हो बुझता मेरा ही चिराग है
हर बार हुकूमत की लड़ाई में डूबता मेरा ही आफताब है