Monday 26 June 2023

योग

आत्मा का परमात्मा से  मिलन कराता है योग
देता है अलौकिक सुखों को भोगने का संयोग
 
रखता है मन स्वच्छ   तन को करता है निरोग
बुद्धि हमेशा रहे स्थिर भले मिले ही कोई सोग

अपनी इच्छा मन के बस में बिकट है यह रोग 
आत्म संयम वरदान योग का रहते मुक्त लोग 

बड़ा सहज है मन का गिरना मिले जब बिरोग 
देता है बल योग बिरोग में सम्भले उससे लोग

तन के भोगी के लिए सहज नहीं मन का भोग 
योग निरत जन मन का भी  करता है उपभोग

योगी जन के तन से मन का नहीं रहता वियोग   
तन को मन का खूब मिलता रहता है सहयोग 


---------------------------------------------------------
सोग : मृतशोक, मातम, मुसीबत, ग़म, रंज
बिरोग : दुःख, मुसीबत, सदमा, जुदाई

Monday 12 June 2023

सारे रंग शहाब के थे

कुछ दवा नींद की थी कुछ दुआ ख़्वाब के थे 
फिर जो खुली आँख तो सारे रंग शहाब के थे

बाज़ार में  ख़ुद को नीलाम करते भी तो कैसे 
हर कोई जानता था शौक़ उसके नवाब के थे

वो जो दिल का नग़्मा था साँसों की ख़ुशबू थी    
सीने में पैवस्त सारे ख़ंजर उसी सिहाब के थे
 
कुछ ख़ता ता'लीमी कुछ हम-ज़ुबानी की थी  
फिर ये क्यूँ ही कहना जुर्म सारे शबाब के थे

हाथों की लकीरें अब पेशानी पर उभर आए
साथ तिरे गुज़रे वक़्त  जज़्बा-ए-बे-ताब के थे
 
हथेली पर चाँद रखना आँखें मिलाना  चूमना 
उल्फ़त के सारे फ़ैसले "धरम" शिताब के थे   
    
---------------------------------------------------------
  
शहाब : गहरा लाल (सुर्ख़) रंग
सिहाब : साथी, मित्र
शबाब : उठती जवानी, तरूणाई, युवाकाल
जज़्बा-ए-बे-ताब : अधीर भावना
शिताब : शीघ्रता किया हुआ