Tuesday 30 April 2019

चंद शेर

1.
न कुछ मैंने पूछा न कुछ उसने कहा औ" दरम्यान दोनों के सन्नाटा चीखता रहा
बात न तो नज़र से बयां हुई न ही ज़ुबाँ से 'धरम' वो वक़्त मुसलसल काटता रहा

2.
मुलाक़ात के हर रश्म को मैंने अंतिम संस्कार के तरह अदा किया
कि बाद उसके मैंने उससे 'धरम' फिर कभी नहीं कोई वादा किया

3.
इसी से ज़ख्म का 'धरम' अंदाज़ा लगा कि हर मरहम उस ज़ख्म पर सादा लगा
ढूंढती रही ज़िंदगी ख़ुद को मिट्टी में ज़मीं से उठने का फिर न कोई इरादा लगा

4.
मैंने तो दम तोड़ ही दिया है  "धरम" मगर जज्बा में दम अब भी बाकी है
मंज़िल पर पहुंचने के बाद भी लगता है की  कुछ और भी कदम बाकी है

5.
पहले इश्क़ हुस्न से शर्मिंदा था अब हुस्न इश्क़ से शर्मिंदा है
"धरम" तो पहले दीवाना था मगर अब क्या कहें वो रिंदा है

6.
हर बार मेरा ही चिराग-ए-लौ "धरम" हवा के ज़द में था
तूफाँ जब भी आया  मेरा घर हर  बार उसके  हद में था

7.
ये नासाज़ी ऐसी है कि  हर दुआ बे-असर है  औ" है हर दवा नाकाम
भूत इश्क़ का जब न तो चढ़े न उतरे "धरम" तो यही होता है अंज़ाम 

No comments:

Post a Comment